डीएम ने किया सोनो प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

0 Comments

जमुई : जिलाधीश राकेश कुमार ने बुधवार को सोनो प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बीडीओ सीओ समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

उन्होंने इस दरम्यान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को तथा कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने शिक्षा स्वास्थ्य कृषि सिंचाई जनवितरण प्रणाली आवास पेंशन आंगनवाड़ी केंद्र भूमि विवाद दाखिल खारिज राशन कार्ड आदि की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि अवांछित तत्वों की पहचान कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करें।

उन्होंने डीवीटी योजना की सफलता को लेकर भी विशेष चर्चा की। वहीं कैशबुक का भी अध्ययन किया। उन्होंने सोनो प्रखंड और अंचल कार्यालय के कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कैशबुक से लेकर सभी सरकारी योजनाओं का रजिस्टर व्यवस्थित है। इस मौके पर अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप बीडीओ सीओ समेत प्रखंड तथा अंचल के अधिकांश कर्मी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *