बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो गोमिया विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह संकल्प सभा का आयोजन पेटरवार गेस्ट हाउस में दिनांक 18 जुलाई 2024को भव्य रूप से किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित और पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके बाद अतिथियों ने लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले गोमिया विधानसभा के सभी मंडल और बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह के 16 वीं लोकसभा सांसद श्री रवींद्र कुमार पांडेय एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमियां के विधायक लंबोदर महतो,लक्ष्मण नायक, समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।