कांकेर /भानुप्रतापपुर/ पिछले 5 दिनों से भानुप्रतापपुर कांकेर मुख्य मार्ग के किनारे पहाड़ की तलहटी में डेरा जमाए हाथियों के दल के द्वारा लगातार ग्रामीणों व उनके फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।
भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच चुके इन हाथियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा । बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात को भी हाथियों के दल ने कई ग्रामीणों का काफी नुकसान किया वहीं भानुप्रतापपुर की ओर भी बढ़ चला है ।
रात्रि को वन विभाग के अमले ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 3 परिवारों की जान ऐन वक्त पर बचा ली । जैसा कि पिछले कई दिनों से हो रहा है हाथियों का दल शाम होते ही जंगल से निकल गया और भोजन की तलाश में इधर – उधर घूमने लगते है ।
वन विभाग का अमला लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए है
रात्रि ग्राम चिचगांव की ओर हाथियो के दल की रवानगी की खबर पर वन विभाग ने सक्रियता दिखाते दिखाते गांव तीन घरों की ओर रवाना हुआ । क्योंकि हाथियों का रुख इसी ओर था , इसलिए पूरी आशंका थी , कि हाथियों के द्वारा इन तीन घरों को नुकसान पहुंचाया जाएगा । वन विभाग अमला ने इन घरों में पहुंचकर आनन फानन में घरों के लोगों को पास ही पक्के मकान की छत में सुरक्षित पहुंचा दिया गया ।