जागृत मंदिर से निकली विशाल शोभायात्रा,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0 Comments

राधा कृष्ण बजरंगबली की झांकी ने मन मोहा

आज दोपहर होगी प्राण प्रतिष्ठा

15 जुलाई को विशाल भंडारा, और रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन

नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा रूद्र चण्डी महायज्ञ

धनबाद : जागृत मंदिर चीरागोड़ा से रविवार को दोपहर 2:00 बजे विशाल शोभा यात्रा आकर्षक झांकियाो और बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण को निकली ।नगर भ्रमण में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे।

पुरुष के साथ महिलाओं ने भी गेरुआ पगड़ी बांध रखा था वही बंगाल से आए आकर्षक झांकी व रामगढ़ से आए सुनामी बैंड ने भी लोगों का मन मोहा। शोभा यात्रा में आगे आगे आतिशबाजी हो रही थी।वहीं पीछे फूलों की बारिश भी की जा रही थी। घोड़े पर सवार भगवान शंकर परिवार सहित सवार थे।वहीं मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले देव प्रतिमाओं की तस्वीर भी झांकी के साथ चल रही थी ।

जय माता दी के जयकारे से पूरा इलाका गूंजायमान हो रहा था।नगर भ्रमण में धनबाद विधायक राज सिन्हा,समाजसेवी कुंभनाथ सिंह,पप्पू साव, वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद,अमरेंद्र सहाय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे जगह-जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत शरबत,कोल्ड ड्रिंक, फ्रूटी, पिलाकर किया जा रहा था।

महिलाओं और बच्चों में गजब का उत्साह था।इस बाबत जानकारी देते हुए जागृत मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी अजय कुमार भट्ट ने बताया कि यज्ञ मंडप में सुबह 6:00 बजे से यज्ञ शुरू हुआ वैदिक मंत्रोचारों के बीच दोपहर 11:00 बजे मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाओं का महा स्नान कराया गया इसके बाद शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकली ।

शोभा यात्रा मंदिर से निकलकर तेली पड़ा ,पार्क मार्केट, हीरापुर,रणधीर वर्मा चौक, कंबाइंड बिल्डिंग, बेकारबांध,डीआरएम चौक होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची जहां संध्या 7:30 बजे भगवती जगदंबा भगवान रुद्र, बजरंगबली,राधा रानी ,कृष्ण भगवान, भगवान राम,लक्ष्मण, भगवती सीता की शयन आरती की गई।15 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारा तथा विशाल जागरण होगा।

यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में आचार्य धर्मेंद्र पांडे,सुनील पांडे, अखिलेश पांडे,गणेश शास्त्री,रतन पांडे,सौरभ दुबे,विक्की मिश्रा, लवकुश पांडे,सत्यानंद पांडे,ऋषभ कुमार,सुमन पांडे,श्रीकांत पांडे, नीतीश पांडे, द्वारा सस्वर रूद्री व चण्डी पाठ किया गया,यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे ने बताया कि सोमवार को सुबह 6:00 बजे से यज्ञ मंडप में यज्ञ शुरू हो जाएगा सुबह 11:00 बजे नगर के सभी लोगों को यज्ञ मंडप में आहुति प्रदान करेंगे आचार्यगण मंदिर में न्यास करते रहेंगे दोपहर 3:40 में शुभ योग व शुभ मुहूर्त में जगत जननी जगदंबा,शंकर भगवान, राम दरबार,राधा,कृष्ण , बजरंग बली,शिव लिंग, शीतला माता के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *