तोपचांची\ टुंडी विधानसभा क्षेत्र, तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ढांगी पंचायत के कठाराटांड ग्राम में स्व० भीम गोप के सुपुत्री आरती कुमारी के विवाह में शामिल हुए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भावी विधायक झारखंड जनहित मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष, माना पाठक शामिल हुए|
नव दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए अग्रिम बधाई देकर दांपत्य जीवन के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना किए। एक माञ भावी विधायक के रूप में जन जन तक पहुंचने वाले व्यक्ति हैं।जो जनता तक हर जगह मौजूद रहते हैं।
Categories: