गया। गया पुलिस ने बुधवार को मोस्ट वांटेड अपराधी जो शेरधाटी पुलिस ने हत्या के बाद मुख्य आरोपी अमित कुमार को रेलवे स्टेशन से किया गया है जो नवादा जिले के सुन्दरा गांव निवासी हैं ।इस पर हत्या , रंगदारी, बहुत गंभीर मामले दर्ज हैं ।इसकी जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिनीएर एंस एस पी आशिष भारती ने बताया है आगे बताया कि इस अपराधी को पिछले साल से पुलिस ख़ोज रही थी। इस अपराधी द्वारा पूर्व में भी हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपी शुभम कुमार उर्फ चीकू और शिवम कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर देही पर से अगवा युवक की लाश जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के डैडी पुल के नीचे से बरामद किया गया था। अपराधियों ने गया के मिर्जा गालिब कॉलेज जाने के क्रम में उठा लिया था। उसे जहानाबाद में ले जाकर नशे का इंजेक्शन देने के बाद हाथ में रस्सी बांधकर उसकी फोटो खींचने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। एक और आरोपी को शुभम कुमार पटना के बिहटा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त से ही तीसरा आरोपी अमित कुमार फरार चल रहा था। जिसे आज धर-दबोचा गया। उन्होंने बताया कि कामरान खान की गया बाल सुधार गृह में अमित कुमार और शुभम कुमार से दोस्ती हुई थी। इस दौरान कामरान ने अपने आप को अमीर बताया था। बाल सुधार गृह से बाहर निकलने के बाद आरोपी अमित कुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कामरान खान का अपहरण कर लिया।