बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो/ मोहर्रम को शांति एवं सोहद्र पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कथारा ओपी थाना परिसर में बुधवार को थाना अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में स्थानीय समाजसेवी जन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा की मोहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है अपवाहों पर ध्यान ना दें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसकी सूचना तुरंत थाना में देने की कृपा करें साथ ही आपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की, मोहर्रम को लेकर चिन्हित जगहो पर गस्ती की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारा के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है, इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. इस अवसर पर प्रशासन की ओर से अवर सहायक निरीक्षक कृष्ण कुमार पाठक, मुखिया पूनम देवी,पंचायत समिति सदस्य निभा देवी,सत्येंद्र दास,राजेश कुमार पांडे,मुस्ताक अंसारी, मुर्सिद अल्ली, राजेन्द्र यादव,सर्जन चौधरी,बिपिन कुमार, गुप्तेश्वर पांडे,शेखर प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।