लोदना| आम आदमी पार्टी द्वारा दी जा रही जल सत्याग्रह आंदोलन को लेकर बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक द्वारा कार्यालय सभा कक्ष पर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें बुढ़िबांध के ग्रामीणों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गण बैठक में भाग लिया बैठक में महाप्रबंधक द्वारा पार्टी तथा बुढ़िबांध के लोगों को अपमानित भरा शब्द बोला गया एवं बंद पड़े पीठ वाटर (खाद का पानी) को पुणः नहीं चालू करने का बात कहा जिस पर आम आदमी पार्टी के लोगों ने कहा कि जब तक पानी पूर्व की तरह नहीं दिया जाएगा दिनांक 22 जुलाई 2024 से अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह आंदोलन चलता रहेगा । आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी धनबाद जिला महासचिव मदन राम सदरे आलम डब्लू अंसारी सहब शेख महफूज आलम जसीम अंसारी मोहम्मद पिंटू नजीर अहमद जावेद खान बबलू खान मनोज तिवारी बादशाह खान अहमद अंसारी अनवर अंसारी शकीला बानो पाकीजा खातून तितली खातून आदि लोग उपस्थित थे