मंदरा पंचायत के ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग का चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू

0 Comments

बाघमारा। बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदरा पंचायत के ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुखिया
प्रतिनिधि शंकर बेलदार के नेतृत्व में मंदरा झंडा चौक के समीप बीसीसीएल एरिया वन एएमपी कोलियरी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया।

तीन दिन पूर्व त्रिपक्षीय बीसीसीएल एरिया वन प्रबंधन से वार्ता हुई थी।इस पर अभी तक किसी प्रकार के समाधान नही मिली।उक्त पंचायत मार्ग से हो सही कोय परिवहन परिचालन कार्यो में कोल डस्ट से प्रदूषण से मार्ग में घटना घटती जा रही है।इस को लेकर आंदोलन कारियों से बीसीसीएल प्रबंधन वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया।

लेकिन वार्ता विफल रहा खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है. मौके पर मनोज चौहान ,संजय चौबे, उमेश चौहान, विकास चौहान,राजू रवानी, दिनेश रवानी, विशु अधिकारी, दिनेश चौहान, अवधेश रवानी, राणा रवानी, सागर रवानी, रोहित रवानी, शेट्टी कुम्हार, रथु कुमार, गौतम कुमार, कैलाश महतो, रोहित चौहान सहित मांद्रा पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *