गया । हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)संस्थापक सह संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री जीतनराम जी के आवास 12M स्टैंड रोड पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टिकरी विधायक डॉ अनिल कुमार के अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक की गई है।इस बैठक शुरू होने से पहले हाथरस में हुए घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया है।
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डा अनिल कुमार जी ने कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है,इस दुख की स्थिति में भगवान सबको दुख सहने की साहस प्रदान करे।तैयारी समिति की बैठक में आगामी 20 जुलाई को संस्थापक सह संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर भव्य स्वागत करने के लिए समीक्षा की गई है।
इस बैठक के बाद मीडिया की संबोधित करते हुए डा अनिल कुमार ने कहा की संरक्षक के केंद्र जाने से दिन प्रति दिन पार्टी पूरे राज्य सहित पूरे देश में मजबूत होते जा रही है,जिससे सभी कार्यकर्ता प्रफूत है और सभी कार्यकर्ताओं में एक अलग ऊर्जा व्याप्त हो चुका है,पूरे प्रदेश से प्रखंड स्तर तक के लगभग 5000 कार्यकर्ताओं को उस दिन अभिनंदन समारोह में आने की संभानाए है।
पत्रकार के द्वारा पूछे गए एक सवाल विशेष राज्य के दर्जा के मामले पर उन्होंने कहा की इस बार हमे विश्वास है की बिहार को कुछ न कुछ जरूर मिलेगा और हमारे संरक्षक महोदय भी विकास पुरुष है हम आशा करते है की बिहार का इस बार जरूर अच्छा होगा।इस बैठक में राजन सिद्दीकी,राजेश्वर मांझी,कमाल परवेज,अविनाश कुमार,नीतीश दांगी,रामविलास प्रसाद,गीता पासवान,रविंद्र शास्त्री,प्रभा कुमारी,शंकर मांझी,अनिल रजक,शालिम शिद्दकी, शकील हाशमी, नीरज पटेल,रणविजय पासवान, राजेश कुमार,श्रावण कुमार,राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।