जिंदगी और मौत से जूझ रहे तिसरा क्षेत्र के पत्रकार दीपक कुमार दुबे

0 Comments

तिसरा। जिंदगी और मौत से जूझ रहे तिसरा क्षेत्र के पत्रकार दीपक कुमार दुबे से मिलने शनिवार को भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के युद्धेश्वर सिंह अपने समथको के साथ उनके आवास पहुंचे एवं अपने स्तर से आर्थिक सहायता की। नेताओं ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा यदि सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो असंभव काम नहीं है। सांसद ढुल्लू महतो धनबाद आएंगे तो उनसे मिलकर बात करेंगे।
बताते हैं कि चांद कुइया कललोनी के रहने वाले पत्रकार विगत तीन वर्षों बीमारी से ग्रसित हाल हि मैं हैदराबाद अस्पताल गए थे तो वह डॉक्टर ने लीवर बदलने की बात कही गए जिसमें लगभग 40 लाग रुपया खर्च बताया गया पत्रकार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है जिससे कि वे अपना इलाज करा सकते इसलिए समाज के हर वर्ग के लोग , समाजसेवी बुद्धिजीवी, से अपील की गया कि उनकी मदद की जाए ताकि उनकी जान बचाया जा सके। मोके पर आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, रविंद्र सिंह, मिंटू साव बिरंची सिंह सुनील मोदक प्रवीर मुखर्जी, कन्हैया सिंह प्रभास सिंह, धर्मेंद्र राय, विजय रवानी आदि लोग थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *