वार्ड के समस्या को नगर आयुक्त ने गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद समुचित कार्यवाई करने का आश्वासन
गया।गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर निगम कार्यालय में पितृपक्ष मेला के वार्ड संख्या 32 से 46 एवम दोपहर में वार्ड संख्या 01 से 14 तक के वार्ड पार्षद के साथ समीक्षा बैठक की गई है। इस बैठक में मुख्यतः बुडको एवम अन्य विभाग द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोड़े गए ऐसे पथों की सूची जिसकी अभी तक मरमती नहीं कराई गई, अविलंब देने को कहा गया ताकि संबंधित विभाग से समन्वय कर अविलंब बनवाया जा सकेगा।
नाली सफाई के क्रम में तोड़े गए नाली ढ़क्कन की सूची भी मांगी गई ताकि जांच कराकर बनवाने की कार्यवाई की जायेगी। वार्ड के अन्य समस्या को भी गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद समुचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
इस बैठक में उप नगर आयुक्त, शैलेंद्र कुमार सहायक अभियंता, राकेश कुमार कार्यपालक अभियंता,ज्योति प्रकाश सहायक अभियंता, बुडको, लोक स्वच्छता पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता मौजूद थे।