तोपचांची | तोपचांची प्रखंड टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढांगी पंचायत के खरनी ग्राम निवासी नुनुमनि सिंह जी के पूज्य माता जी सुमित्रा देव्या का देहावसान हुआ था आज उनके श्राद्धकर्म के दौरान टुंडी विधानसभा के जनप्रिय नेता सह केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखंड जनहित मोर्चा माना पाठक जी शामिल होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना किए।भावी विधायक का हर दिन कोई ना कोई सरहानी कार्य रहता है।
उक्त मोके पर मुख्य रूप से साथ में थे विजय सिंह, दिनेश सिंह,रिझू सिंह,जगत सिंह, विठ्ठल सिंह, गोलू खंडेलवाल,मनोज पांडे,सुभाष चंद्र तिवारी,अरुण रवानी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Categories: