चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी

0 Comments

सिंदरी | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में सफल इंडिया के द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के109 भैया बहनों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कृष्णा( चित्रकार) सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य) भक्तकर दास(कार्यक्रम प्रमुख )राजू मंडल (सचिव सफल इंडिया )बबली सिंह (सहसचिव सफल इंडिया ) सफल इंडिया के सदस्यगण क्रमशः प्रदीप महतो, सूरज कुमार, विशाल शर्मा, दीपक कुमार, सतविंदर सिंह ,राजकुमारी मंडल ,किरण देवी ,मिनी कुमारी काजल कुमारी ,राधिका कुमारी के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

सुनील कुमार पाठक ने कहा कला से मन में एकाग्रता आती है। जिससे लक्ष्य भेदन आसान हो जाता है। हमारे मन मस्तिष्क को कला एक नई ऊर्जा प्रदान करती है । हमें कला शिक्षण पर ध्यान देनी चाहिए तथा भैया बहनों को सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।

प्रतियोगिता का परिणाम सफल इंडिया की कांड्रा शाखा में घोषित की जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *