रांची | झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने राज्य के मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन एवं मुख्य सचिव एल खयागंते राज्य सरकार से महासंघ के पूर्व के लंबित मांगो से सरकारी सेवकों राज्य कर्मियों की घोर कमी को देखते हुए कार्यहित राज्यहित में मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के तर्ज पर सरकारी सेवकों राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने की मांग की है।
श्री जहीर ने इसकी घोषणा जल्द से जल्द किये जाने और सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर तक के चतुर्थ वर्गीय कोमियो को सीधे लिपिक में तृतीय वर्ग में प्रोन्नत करने एवं वर्षों से विभिन्न विभागों में दैनिक कर्मियों अनुबंध कर्मियों संविदा कर्मियों का समायोजन और समान काम का समान वेतन दिया जाने साथ ही रिम्स में कार्यरत नसों सहित अन्य को पूर्ण पेंशन का निर्धारण किया जाने, बेरोजगारों को रोजगार और ठेका प्रथा एवं मानदेय प्रथा बंद करने की मांग की है।
महासंघ के राज्य अध्यक्ष श्री जहीर ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर राज्य के राज्य कर्मियों को अपार आशाएं और विश्वास है ।इसलिए मुख्यमंत्री महासंघ की चिर लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करें । जिससे समस्त राज्य कर्मियों में हर्षोल्लास एवं खुशियों का संचार हो और राज्य सरकार के साथ विकास में पूरी जोश एवं उत्साह से कार्य करें।