झारखंड सरकार के द्वारा विद्यालय के अध्यनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक दिया जाना एक सराहनीय कदम है : अजय कुमार राम

0 Comments

निरसा | भाषा सीखने के लिए पाठय पुस्तक पूरी सामग्री प्रदान करती है जो व्याकरण ,शब्दावली ,पढ़ना, लिखना, बोलना और सुनने की क्षमताओं सहित विभिन्न भाषा शिक्षण विषयों को संबोधित करती है उक्त बातें मध्य विद्यालय एयगरकुणड , निरसा-3 में पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह में बुधवार को एयगरकुणड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा विद्यालय के अध्यनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक दिया जाना एक सराहनीय कदम है। मुखिया श्री राम ने कहा कि विद्यालय में कुल नामांकित 374 के विरुद्ध 324 बच्चे उपस्थित हैं।

बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु वर्ग कक्षा की आवश्यकता है, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में शांत माहौल में शैक्षणिक वातावरण पाया जाताहै , मूलभूत संसाधन की कमी रहने के बावजूद विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था अच्छी है इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बधाई के पात्र हैं।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहां की किताब पढ़ने का उद्देश्य है साक्षर बनना, हिसाब किताब रखना व उच्च शिक्षा प्राप्त करना। उन्होंने अभिभावकगण सेअपील की अपने बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से भेजें। इस अवसर पर प्रमोद कुमार झा, विदननमंडल ,प्रमोद राव, कुमारी सोना दास ,पंपीखान ,वार्ड सदस्य अनीता बाउरी, बालिका कोडा,हेमलाल बाउरी, मारुति बाउरी ,अपर्णा बॉउरी, दुलाली बाउरी,चंदन बॉउरी,जमुना बाउरी,राजेश् बाउरी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *