पटना | लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने स्पीकर पद को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये किसी पक्ष का चुनाव नहीं होता |
स्पीकर का पद पूरे सदन के लिए होता है। आजादी के बाद से मुझे नहीं याद की इस तरीके से पद को लेकर चुनाव हुआ हो, जिस तरीके से विपक्ष कि इस बार भूमिका रही है |
और शर्तों के साथ जिस तरीके से विपक्ष सामने आया है की डिप्टी स्पीकर का पद पर सहमति करें। हम सब उस पर चर्चा के लिए तैयार थे, पर उसके बावजूद उस पर अड़ना, मुझे नहीं लगता कि ये उचित है। फिलहाल जीत सुनिश्चित है, उसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है |
Categories: