अपने ही पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल के खिलाफ गोविंदपुर के भाजपाइयों ने खोला मोर्चा

0 Comments

धनबाद/ गोविंदपुर/ धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा के पदाधिकारियों ने धनबाद महानगर भाजपा कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, वरीय नेता ओम प्रकाश बजाज, जिला सदस्य दिनेश मंडल, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तालेश्वर साव, विश्वनाथ पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय गिरि ,राजेश शर्मा एवं राकेश लाला ने मंगलवार को बैठक कर कहा कि परमानंद प्रसाद गोविंदपुर क्षेत्र के समाजसेवी व भाजपा आजीवन सहयोग निधि के प्रमुख कार्यकर्ता है। चुनाव के दौरान भाजपा को जिताने में वह सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। श्री प्रसाद धनबाद जिला संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष भी हैं और उनके नेतृत्व में हर वर्ष संतमत सत्संग का आयोजन होता है। उन्होंने महर्षि मेंही आश्रम का निर्माण कराया है और बाबा गणिनाथ आश्रम निर्माण के लिए जमीन दान दी है । आश्रम निर्माण में सांसद पीएन सिंह ने भी अपने मद से 10 लाख रुपए दिए थे। इस तरह के सामाजिक कार्यकर्ता पर रंगदारी का आरोप लगाकर प्रदीप मंडल ने जग हंसाई की है। नेताओं ने कहा कि यह जांच का विषय है कि प्रदीप मंडल और पी एन प्रसाद में जमीन माफिया कौन है और किस थाने में किनके खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के पास भी ले जाया जाएगा । उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा पार्टी कार्यकर्ता पर ही रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराना कहीं से भी उचित नहीं है । प्रदीप मंडल के खिलाफ पीएन प्रसाद ने विगत 6 जून को ही सरायढेला थाना में थाना में आवेदन दिया था। इसी के प्रतिशोध में रंगदारी का मुकदमा किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *