धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। निरसा विधानसभा के विधायक भाजपा नेत्री अर्पणा सेन गुप्ता ने धनबाद जिला के उपायुक्त से मिलकर पत्र प्रेषित कर निरसा विधानसभा में हो रहे 16 किलोमीटर सड़क निर्माण में भारी घपला ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से धनबाद केडीसी से मांग किया है कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी को जांच किया जाए और दोषी को दंडित की जाए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि निरसा चौक से कलिया सोल होते हुए खारापत्थर तक चल रहे सड़क मरम्मत में भारी गड़बड़ी की जा रही है श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता ने कहा कि यह कार्य ग्रामीण विकास विभाविभ से, 3, करोड़, 46000, लाख, ₹200 , रुपएकी लागत से 16 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है कार्य बिरसा चौक से कालिया सोल होते हुए खारापत्थर तक होना है। परंतु दुर्भाग्य के साथ यह कहना पड़ रहा है कि कम मात्रा में सामग्री दिया जा रहा है और प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक वर्षा होने पर सड़क की सारी सामग्री बह जाएगा जबकि ग्रामीणों ने यह मांग किया कि सरकार की पैसे का दुरुपयोग ना किया जाए और अच्छी तरीके से सड़क को बनाया जाए जिससे कि कुछ वर्षों तक सड़क अच्छी तरह चलते रहे।की कार किया जाए अन्यथा बाद होकर भाजपा आंदोलन के लिए बाद होना पड़ेगा। अपने पत्र के माध्यम से धनबाद के डीसी को अवगत कराया गया।