जमुई | बिहार सीनियर महिला वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वीमेंस ए और बी टीम के बीच स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर खेला गया। वीमेंस बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.02 ओवर में सभी विकेट खो कर 150 रन बनाया। बल्लेबाज प्रीति ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने टीम के लिए 48 रन जुटाई वहीं निचिकिता ने 32 और निशिता ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम ए की गेंदबाज निक्की ने घातक गेंदबाजी करते हुए 03 विकेट चटकाए वहीं अर्चना ने 02 और प्रिया एवं शोभना ने 01-01 खिलाड़ी को पवेलियन वापस भेजा।
टीम ए की खिलाड़ियों ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी और 30.02 ओवर में मात्र 90 रन ही बना सकी। बल्लेबाज आर्या ने 25 और निक्की ने 19 रनों का योगदान दिया। टीम बी की आंचल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 03 विकेट लिए वहीं पायल और दिव्या ने 02-02 खिलाड़ियों को चलता किया। टीम बी ने इस मैच को 60 रनों से जीत लिया। इस टीम की खिलाड़ी प्रीति को बेहतरीन बल्जेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
गुड्डू भारती ने उन्हें पुरस्कृत किया। अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार मुजफ्फरपुर और ताहीद हुसैन मोतिहारी ने निभाई जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने देय दायित्वों का निर्वहन किया। सचिव इमरान अख्तर खान बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह राजेश कुमार नीतेश केशरी श्रीकांत केशरी सत्येंद्र सिंह आदि खेल प्रेमियों ने मैच को सफल बनाने में यथोचित सहयोग दिया।