निर्माण कार्य में अनियमितता का लोगों ने किया था शिकायत
मैथन | मैथन स्थित संजय चौक में एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता के शिकायत पर अपने दर्जनो कार्यकताओ के साथ निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता संजय चौक मैथन पहुँच वहा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौराण NHI द्वारा प्रस्तावित ITNL के प्रोजेक्ट मैनेजर राम शर्मा भी उपस्थित थे विधायक निर्माण कार्यो का हर क्षोर से निरीक्षण किया और आस पास के लोगो के समस्याओं से अवगत हुई।
उन्होंने कंपनी के लोगों से कहा कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य को संपन्न काराए निरीक्षण के दौरान निरसा विधायक के साथ भाजपा नेता अखिलेश तिवारी अमर साहब मोना शर्मा लंबू यादव आदि उपस्थित थे |
Categories: