सीसीएल, कथारा क्षेत्र के द्वारा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्र
बेरमो/ सीसीएल, कथारा क्षेत्र के द्वारा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया| सुबह ६ बजे से अधिकारी क्लब, कथारा में महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में 74 अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन के सम्मानित सदस्य, प्रेस के मित्र एवं अन्य कथारावासियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया|

अधिकारी क्लब, कथारा को भव्य तरीके से सजाया गया था एवं सेल्फी पॉइंट की भी व्यवस्था की गई थी | कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी, कथारा कोलियरी श्री दुर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी, जारंगडीह कोलियरी श्री परमानन्द गुइन, परियोजना पदाधिकारी, स्वांग – गोविंदपुर कोलियरी श्री अनिल कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी, कथारा वाशेरी श्री विजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी, स्वांग वाशेरी श्री उमेश कुमार , विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री जयंत कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे| ट्रेड यूनियन से श्री पी.के. जयसवाल, श्री समसुल हक, श्री इकबाल अहमद, श्री रामेश्वर मंडल एवं अन्य उपस्थित थे| योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया| डी.ए.वी. कथारा के स्पोर्ट्स शिक्षक श्री रणजीत सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा योग अभ्यास करवाया गया|


महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र श्री संजय कुमार ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है। प्राचीन लोगों का मानना था कि सूर्य की पहली किरणें मन और शरीर के लिए सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद होती हैं। 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 69वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने का आग्रह किया। इसके बाद, प्रस्ताव के 75 दिनों के भीतर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर, 2014 को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। तब से, दुनिया के हर देश में हर साल लाखों लोग योग के उत्सव में हिस्सा लेते हैं।

योग प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह मन और शरीर की एकता, विचार और क्रिया, संयम और पूर्णता, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य और स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि योग दुनिया में शांति का संदेश देता है, जो भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के अनुरूप है, जिसका अर्थ है “पूरा विश्व एक परिवार है।

” मुझे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर बहुत खुशी हो रही है। सभी से नम्र निवेदन है कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं | मंच संचालन उप प्रबंधक (सी एस आर) कथारा श्री चंदन कुमार ने किया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *