लोकतंत्र की आवाज़
गया। बुधवार को मीर अबू सालेह रोड स्थित गुलनार निशुल्क महिला सिलाई सेंटर प्रांगण में गुलनार की प्रेरणा स्रोत रही धर्म पारायण महिला महिला चंपा देवी की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच कवियों ने दिवंगत चंपा देवी को कविता की पंक्तियां प्रस्तुत कर काव्यांजलि दी गई है। साहित्यकार मुद्रिका सिंह ने परलोक जाकर मईया काहे तू विसार ल।
आंधी और तूफान से मईया हर समय उबार ल प्रस्तुत किया। साहित्य प्रेमी उदय सिंह ने कहा तू मर कर भी अमर हुई मां। इस मौके पर चंपा देवी के पुत्र इंद्रजीत कुमार, स्वाभिमान पार्टी के प्रमुख कौशलेंद्र नारायण, नवीन कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।
वक्ताओं ने चंपा देवी को गुलनार परिवार का एक वट वृक्ष बताते हुए उनका जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणादायी बताया है। चंपा देवी के मार्गदर्शन से ही 1990 से लगातार गुलनार सिलाई सेंटर के माध्यम से शहर के महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
पुण्यतिथि समारोह में जैनेंद्र कुमार मालवीय, गोपाल प्रसाद पटवा,विनोद जसरपुरिया, विजय , बबलू गुप्ता, धीरज कुमार, दीपक स्वर्णकार, मुद्रिका सिंह, मनोज कुमार, अरुण हरीवाल, विनोद बरबिगहिया, शंकर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद,देवाशीष गांगुली,मिथिलेश मिश्र दर्द,डॉ शकील ओलाई, शंकर प्रसाद, शकील खान आदि लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम कुमारी एवं नंदनी कुमारी की सराहनीय भूमिका रही है। इस कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार एवं धन्यवाद गुलनार समूह के संस्थापक नीरज कुमार ने किया गया है।