धनबाद /झरिया / मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को राहत महसूस हुआ है। 4 दिनों से कड़कती धूप से लोग जल रहे थे लेकिन आज jharia कोयला अंचल में भारी वर्षा होने से लोगों ने राहत महसूस किया है। इस करो ना कॉल में महामारी को देखते हुए लोगों ने कड़कती धूप से लोग परेशान थे वही आज भारी वर्षा होने से लोगों ने गर्मी से राहत मिला और झरिया कोयला अंचल में पीने का पानी नहीं मिलने से लोगों ने वर्षा के पानी अपने घरों में इकट्ठा कर उस पानी का उपयोग करने में लग गए हैं
प्राप्त समाचार के अनुसार वर्षा होने को लेकर कई नाला नाली जाम हो गया है और नगर पालिका वार्ड पार्षद के अधिकारियों को कोसने में लग गए हैं हालांकि अधिकारियों से संपर्क करने के बाद बताया कि मानसून आने के पहले लाला नाली को साफ करा दिया जाएगा बिन मौसम का पानी होने से यह दृश्य देखने को मिल रहा है जल्द ही जिस स्थान में नाला नाली जाम हो गया है उसे साफ करा दिया जाएगा। Jharia ऊपर कोली नूरी मस्जिद के समीप पूरे नाली का पानी सड़क के ऊपर एवं दुकानों के अंदर प्रवेश कर गया है जिसे स्थानीय लोगों ने इसका उपाय करने की मांग किया है भारी बारिश से आवागमन में भी बाधित हुआ है मौसम विभाग के अनुसार बताया गया कि जून महीना में भारी बारिश होने की संभावना है।