सरायकेला / कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष में प्रशासनिक गतिविधि काफी तेज कर दी गई है। इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है तथा समाज के हर वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खरसावां के जोरडीहा, कृष्णपुर, गोलमाईसाई गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे खरसावां प्रखंड के तेजस्विनी परियोजना कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराई।इस दौरान बीडीओ मुकेश मछुआ ने ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है एवं कोरोना रूपी जंग जीतने के लिए यह उत्तम विकल्प है । उन्होंने बताया कि खरसावां के दो केंद्र खरसावां व हरिभंजा में रोजाना टीकाकरण हो रहा है। इसके अलावे शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अभियान के तहत टीकाकरण कराया जा रहा है। बीडीओ मुकेश मछुआ ने ग्रामीणों पुनः कोविड-19 टीका के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। अतः अपने नजदीक केंद्र में पहुंचकर टिका अवश्य लें एवं टिका लेने के लिए दूसरे को प्रेरित करें।बीडीओ ने तेजस्वीनी कर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा कि तेजस्वीनी कर्मियों ने सामुदायिक स्तर पर अपनी एक सकारात्मक छवि बनाई है जो की अच्छी बात है।।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी, तेजस्विनी प्रोजेक्ट के क्षेत्र समन्वयक रति रंजन, ओमप्रकाश, लक्ष्मी गुंदुआ, ललिता महतो, मंजिता प्रधान, सुकमारी गोप, सरिता प्रधान एवं क्लब की किशिरियां उपस्थित थी।