तिसरा। शुक्रवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण नॉर्थ तिसरा परियोजना पहुंच गए! प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे! परियोजना जाने वाली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया |
2 घंटे बाद प्रबंधक डीके माजी पहुंचे |
आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से कहा कि आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान होगा वार्ता के लिए नॉर्थ तिसरा कार्यालय ग्रामीणों को बुलाया गया |
वार्ता के दौरान तय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर पाइपलाइन जो बिछाने का काम किया जा रहा है उसे पूरा कर लिया जाएगा और पीट वाटर की कमी नहीं होगी तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ |
वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि प्रबंधन पाइपलाइन जोड़कर पानी देने का काम नहीं करेगी तो परियोजना का चक्का जाम किया जाएगा!
वार्ता में प्रबंधन की ओर से डी के माज़ी अभियंता हिमांशु कुमार तथा ग्रामीणों में शिवकुमार सिंह नरेंद्र सिंह पीके मित्रा रामेश्वर सिंह जितेंद्र निषाद नरेश साव आदि शामिल थे!