डॉ. संजय प्रसाद मांडर
मांडर | कंदरी स्थित भारथी काॅलेज ऑफ़ एजुकेशन में ” तनाव प्रबंधन ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केन्द्रीय मनोचिकित्सा संस्थान राँची के डाॅक्टरों, एंव विशेषज्ञो के द्वारा किया गया |
सिकेपी के मनोचिकित्सक डाॅक्टर अमन सबा, कल्पना टोप्पो तथा द्रौपदी कुमारी के द्वारा तनाव प्रबंधन कार्यशाला पर क्विज तथा व्याख्यान के माध्यम से बी०एड०, एवं डी०एल०एड० के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में सचिव नितिन पराशर तथा शैक्षणिक सचिव सह प्रार्चाय दीपाली पराशर उपस्थित थी।
सचिव नितिन पराशर ने कहा कि कोरोना काल के बाद युवाओं में तनाव की समस्या काफी देखने को मिल रही है इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने ब्प्च् से संपर्क कर युवाओ को लाभान्वित करने का प्रयास किया ताकि युवा अपने भविष्य को लेकर बिना तनाव के करियर को आगे बढ़ा सके। दीपाली पराशर ने कहा कि तनाव प्रबंधन वर्तमान समय की माँग है।
विद्यार्थी अपने करियर चयन से लेकर उद्देश्य पूर्ति तक तनाव उन पर हावी न हो। सिकेपी के डाॅक्टर अमन सबा ने कहा कि महाविद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है जिससे विद्यार्थी बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो। विशेषज्ञ कल्पना टोप्पो ने कहा कि तनाव साकारात्मक व नाकारात्मक दोनो होता है बस आवश्यकता इस बात की है कि हमे यह कौशल विकसित करना है कि इस तनाव से बाहर कैसे निकला जाय।
विशेषज्ञ द्रौपदी कुमारी ने कहा कि टेलीमानस मानसिक समस्याओ के निदान मे पुरे भारत मे झारखण्ड दूसरे स्थान पर है यदि युवा जागरूक हो तो यह प्रथम स्थान पर आ सकता है प्फ।ब् कार्डिनेटर मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि तनाव से ग्रसित युवाओ के बेहतर भविष्य के लिए भारत सरकार ने 2022 मे टेलीमानस को लाॅच किया तब से मानसिक समस्याओ का समाधान टेलीमानस पर 24 घंटे उपलब्ध है आवश्यकता इस बात की है कि लोग इसके बारे मे जागरूक हो और अधिक से अधिक लाभ उठायें।
तनाव विकास में बाधा है तथा सही समय पर इसका निदान आवश्यक है। मौके पर व्याख्यता राकेश कुमार राय, मधुरंजन , विनीता चैधरी, रिभा कुमारी, अमित कुमार, विनीत शर्मा, सुबोध शर्मा, सहाय सर, सुनील कुमार, सलमान अंसारी, इमरोज इत्यादि उपस्थित थे। कार्यशाला मे आये अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से पौधा, बैग और शाॅल देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार गुप्ता तथ मंच संचालन नितिश तथा तरन्नुम के द्वारा किया गया।