छत्तीसगढ़/ सूरजपुर के नमदगिरी में नदी में डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई जिनका शव तीन घंटो के कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका,,,बता दें नमदगिरी गाँव से होकर बहने वाली रेड नदी में गाँव मे चौथी कार्यक्रम में शामिल होने आई ये चार बच्चियां नहाने गई थीं नहाते नहाते सभी चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगीं,,,,डूबते बच्चियों की चीख पुकार सुनकर आप पास मछली मार रहे लोगों ने दो बच्चियों को किसी तरह बचा लिया जबकि दो बच्चियां नदी में ही डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गई,,,घटना की जानकारी लगते ही गाँव के लोग बच्चियों को बचाने जुट गए तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और पुलिस भी घटना का पता लगते ही बचाव टीम के साथ मौके पर पहुँच गए,,,(पुलिस अधीक्षक) राजेश कुकरेजा ने बताया कि डूबे बच्चियों की तलाश के लिए लोकल गोताखोर की टीम के अलावा होमगार्ड के जवान नदी में उतरकर बच्चियों की तलाश में जुट गए और तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे दोनो बच्चियों के शवों को निकाल लिया गया,,,,शवों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद PM के लिए भेज दिया गया प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को मुआवजा राशि की चेक सहित पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात कही।