चलंत मोबाइल टीकाकरण का डीसी ने किया शुभारंभ

0 Comments

आप टीकाकरण के लिए करें कॉल, मोबाइल वैन पहुंचेगी आपके घर
गम्हरिया। डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि आप सिर्फ एक कॉल करें, आपके घर में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण को प्राथमिकता दें। 18 प्लस वाले अपने घरों में 45 प्लस का टीकाकरण की शपथ लें। उन्हें पहले टीकाकरण करवाएं, फिर स्वंय लें। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर औद्योगिक एवं नगर निगम क्षेत्रो में घर-घर टीकाकरण अभियान के संचालन के उद्देश्य से प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय परिसर से दो चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को सुगमतापूर्वक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहन का शुभारंभ किया जा रहा है।
सीएसआर से मिले 5 वाहन
डीसी ने बताया कि सीएसआर के तहत आरएसबी इंटरप्राइजेज कंपनी की ओर से जिले को पाँच वाहन प्राप्त हुई है। जिसे कल से प्रारम्भ की जाएगी। कहा अभियान का मुख्य उदेश्य जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के वैसे इलाके जहां कोरोना वैक्सिनेशन अब तक नहीं हुआ है, वैसे स्थानों पर टीकाकरण चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहन उनके घर-घर पहुंच कर टीकाकरण करेगी और साथ ही वहां के लोगों को टीकाकरण के पश्चात कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी एवं दूसरा डोज कब लेना है इसको लेकर भी जागरूकता प्रदान करेगी।

10 जमा हों तो इस नम्बर ओर करें फोन

डीसी ने कहा कि अगर 10 व्यक्ति एक साथ जमा होकर वैक्सिन लेना चाहें तो कॉल करें। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र या इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 10 या उससे अधिक संख्या में लाभार्थियों के उपस्थिति होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के 7903376620, 06597234002 या 18003456461 पर कॉल कर बुलाया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा इस वाहन के माध्यम से 45 या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों पहला डोज हो या दूसरा डोज लगया जा सकेगा ।

अमलगम एवं मेटालिक में लगाएगी टीका

उपायुक्त ने कहा आज चलन्त मोबाइल टीकाकरण वाहन आदित्यपुर के इंडस्ट्रियल एरिया अमलगम फैक्ट्री एवं मैटेलिक फैक्ट्री में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाएगी। अन्य दिनों के लाए वाहन को प्रति दिन अलग -अलग वार्ड में भेज़ कर कोविड टीका से वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्णा कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. जुझार मांझी, सीएचसी प्रभारी डॉ. निर्मला कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *