धनबाद | नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अर्बन स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर एक साथ काम करने, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर बसेरिया, हेल्थ वेलनेस सेंटर गोधर, अटल क्लिनिक डुमरहा में पानी की सफ्लाई के लिए झमाडा से सहयोग लेने, अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर में परिवार नियोजन की सेवा शीघ्र प्रारंभ करने, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नगर निगम के सहयोग से सफाई सुनिश्चित करने सहित अन्य निर्णय लिए गए।
बैठक में डब्ल्यू.एच.ओ. के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने अर्बन हेल्थ सेंटर में चल रहे इम्यूनाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, सभी अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के चिकत्सा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।