बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे अपने काफिले के साथ साजा विधानसभा क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र देवकर नगर पंचायत पहुंचे। जहां पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा नेता का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने नगर देवकर स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन के साथ क्षेत्र के कई इलाकों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमे मंत्री के साथ समस्त विभागीय एवं प्रशासनिक अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ कांग्रेस कमेटी के नेता सहित आसपास के पंच-सरपँच व तामाम जनप्रतिनिधि शामिल रहे। कार्यक्रम में मंत्री ने अपना उद्बोधन भी दिया। जिस पर नगर-क्षेत्र के लोगों देवकर में इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुविधा देने के लिए मंत्री को धन्यवाद प्रदान किया।गौरतलब हो कि वर्तमान कोरोना संकटकाल के बाद देवकर नगर क्षेत्र में कृषि,पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे का प्रथम आगमन एवं कार्यक्रम में साजा विधानसभा के नगर पंचायत धमधा से होकर नगर पंचायत देवकर पहुंचे। जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के लिए रवाना हुए।