बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,खरसावां ने किया टिकाकरण के लिये ग्रामीणों को प्रेरित

0 Comments

रति रंजन
प्रतिनिधि सरायकेला

सरायकेला / खरसावां प्रखंड के अत्यंत सुदूरवर्ति क्षेत्र रिडिंग पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में वाल विकास परियोजना पदाधिकारी,खरसावां ,श्रीमति दुर्गेश नंदिनी कोविड टीकाकरण हेतु ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं,इस दौरान तेजस्वीनी परियोजना के क्षेत्र समन्वयक रति रंजन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे एवं ग्रामीणों को टिकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया। सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने लोगों को कोरोना से निजात हेतु टीकाकरण क्यों अव्यश्यक है इसकी जानकारी देकर स्थानीय लोगों से अपने निकटतम टिकाकरण केंद्र में पहुंच कर टिका लेने का आग्रह किया।इस दौरान सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग अफवाह के कारण टीका लेने से हिचक रहे है।ग्रामीणों के बीच फैले इस अफवाह को दूर करते हुए टिकाकरण के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमे तेजस्वीनी कर्मी भी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं सबों का प्रयास सकारात्मक रहा है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण का प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने सभी स्थानीय योग्य लाभुकोंसे आग्रह किया कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लें.यह टिका सम्पूर्ण रुप से सुरक्षित है , कोरोना रूपी महासंग्राम में डटकर मुकाबला करने के लिए टिकाकरण ही उत्तम विकल्प है। आज के डोर टू डोर जागरूकता अभियान में सीडीपीओ एवं टीम के द्वारा कुम्हार रिडिंग, बाबू रिडिंग, महतो रिडिंग, हुडंगदा,पतपत, रिडिंगदा आदि गांव का दौरा किया गया जिसमें महिला पर्यवेक्षिका स्वाति मिंज, तेजस्वीनी परियोजना कर्मी रति रंजन,दिनेश कुम्भकार,रथु प्रधान उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *