निचितपुर कार्यालय के समक्ष जंगलपुर के लोगों ने पानी के लिए किया जोरदार प्रदर्शन

0 Comments

प्यासे मरने से अच्छा है प्रबंधक के सामने मरे : लक्षण कुमार

निचितपुर/कतरास | बीसीसीएल एरिया 5 के निचितपुर कोलियरी कार्यालय के समीप जंगलपुर के दर्जनों महिला व पुरुष ने पानी और अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार ने कहा कि खास बांसजोड़ा में परियोजना विस्तार के समय लोगों को निचितपुर टाउन के जंगलपुर में विस्थापित कर तात्कालिक प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी लोगों को पानी बिजली सड़क व बच्चो की शिक्षा का समुचित ब्यवस्था किया जायेगा। मगर आठ साल बाद भी मूलभूत सुविधा से हमलोग लोग वंचित हैं। इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। प्यासे मरने की नौबत आ गई है तो हमलोग प्रबंधक कार्यालय के सामने आंदोलन करते हुए मरना पसंद करेंगे।

सरस्वती देवी ने कहा कि पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है कुंवा तालाब भी सुख गया है नहाने तो दूर की बात पीने के लिए हमलोगों को पानी नही मिल पा रहा है इस कड़ाके की गर्मी में हमलोगो के पास अब कोई रास्ता नही दिख रहा है

अफरोज बेबी ने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में बच्चों को पढ़ाई लिखाई छुड़वाकर हाथों में किताब के बजाय गैलन व साईकल देकर दूर से पानी मंगवाना पड़ता है लेकिन फिर भी प्रबंधन की कानो में जु तक नही रेंगती है
वही कोलयरी प्रबंधन ने प्रदर्शन कारियो के साथ सकारात्मक बातचीत कर उनलोगों के प्रदर्शन को खत्म करवाया ।
मौके पर लक्ष्मण पासवान, रूबी देवी, मुनिया देवी, राजकुमारीया देवी, गीता कुमारी, सखिला देवी, सोनर्वा देवी आदि मौजूद थे

निचितपुर कार्यालय पर जंगलपुर के लोगों ने किया पानी के लिए जोरदार प्रदर्शन

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *