सरकार की घोषणा के विपरीत विभाग के अधिकारी कर्मचारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध देशी शराब के उत्पादन और बिक्री की खुली छूट दे रखी है।
विभाग के रांची स्थित उत्पाद विभाग प्रति माह पन्द्रह से बीस लाख की अवैध उगाही कर रहा है |
रांची | राजधानी रांची स्थित सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों की लापरवाही,कर्तव्यहीनता ,अनियमितता और भ्रष्टाचार के कारण रांची के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण ईलाकों में खुलेआम लाखों लीटर अवैध देशी महुआ शराब का उत्पादन कर बिक्री की जा रही है ।
रांची के शहरी इलाके समेत बी बी आई पी क्षेत्र में यह बिना रोक टोक बेची जा रही है। इस अवैध धंधे को विभाग के अधिकारी बिशेष नजराना लेकर संरक्षण प्रदान कर रहे है।विभाग के खास सूत्र ने बताया की उत्पाद विभाग के निरीक्षक ,सहायक निरीक्षक, दारोगा द्वारा एक एक अवैध भट्ठी चलाने और बिक्री की छूट के एवज में चालीस से पचास हजार की राशि वसूली की जाती है।रांची के बुंडू, तमाड़, सोनाहातू, खलारी,रातू, मांडर, पिस्का नगरी, बेड़ो,घाघरा नामकुम में सैकड़ो की संख्या में शराब तस्कर भारी संख्या में दिन रात शराब का उत्पादन कर ग्रामीण और राजधानी के शहरी क्षेत्र में बेच रहे है।
अवैध शराब सेवन करने वाले शराब अपराधिक घटना को अंजाम देते है जिसके फलस्वरूप विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है और लोगो को परेशानी होती है।सरकार ने विभाग को यह खास हिदायत दी थी की किसी भी हाल में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री को रोका जाये परन्तु आदेश के विपरीत उत्पाद विभाग के अधिकारी नजराना वसूली के लोभ में आकर आदेश की धज्जियां उडा रहे है।सूत्र का कहना है की उत्पाद विभाग मे तैनात होने वाले अधिकारी की चाहत होती है की वो अधिक से अधिक सेवा समय रांची में दें।सूत्र बताते है की एक एक अधिकारी की जांच की जाए त उनपर आय से अधिक का मामला सहजता से बन जाएगा। रांची में तैनात तीन अधिकारी ऐसे है जो साल छह माह अन्य जिलों मे कार्य करने के बाद पुष्प पत्र की भेंट चढ़ाकर पुनः रांची मे विराजमान है।रांची मे तैनात अधिकारी के सम्बन्ध मे तरह तरह की चर्चा आम है।
छापामारी में जब्त अवैध शराब को चोरी छुपे बाजार मे बेचना आम है।शहर में होटल रेस्टोरेंट और बाजार में पैसा लेकर अवैध शराब बिक्री कराना आम है।रांची जमशेदपुर हाई वे पर दर्जन भर होटल में नजराना वसूली कर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
यही हाल रांची डालटेनगंज हाई वे का भी है।सबसे आश्चर्य की बात है की कांके रोड स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय और मुख्य मंत्री आवास के आसपास दर्जन स्थानो में शराब उत्पादन और बिक्री का कारोबार चल रहा है।रांची कचहरी ईलाके में खुलेआम चायपान के होटल में दिनरात यह अवैध कारोबार चलाया जा रहा है।
रांची के डोरंडा स्थित नेपाल हाउस सचिवालय के आसपास और धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय क्षेत्र के आसपास भी इसकी बिक्री की जा रही है ।उत्पाद विभाग की इस कोताही और कर्तव्यहीनता का दंश सरकार समेत लोगो को उठाना पड़ रहा है।