गिरिडीह लोकसभा के आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी की जीत के खुशी में निकाला गया विजय जुलूस

0 Comments

लोयाबाद।लोयाबाद मे आजसू पार्टी के बैनर तले रविवार की शाम को राजग गठबंधन सह गिरिडीह लोकसभा के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, की जीत के खुशी में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सदानन्द महतो उर्फ मंटू महतो के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया।

विजय जुलूस गाजे बाजे के साथ एक दूसरे रंग गुलाल लगते हुए एकडा झारखंड मोड़ से निकाल कर लोयाबाद मोड़ होते हुए मदनाडीह,सेंदरा,आदि लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया इस दौरान समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अमित शाह जिन्दाबाद,सुदेश महतो जिन्दाबाद, चिराग पासवान जिन्दाबाद, चंद्रप्रकाश चौधरी, जिन्दाबाद,मंटू महतो जिन्दाबाद, के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

जुलूस में समर्थको द्वारा एक दूसरे के बीच लड्डू खिलकर जीत का बधाई देते हुए जमकर पटाखे फोड़कर बांटे मिठाई।विजय जुलूस के मौके पर आजसू महानगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान, राहुल पासवान, सूरज पासवान, अनिल चौहान,संतोष महतो,भगवान दास शर्मा,राजू रवानी, राजकुमार सिंह, जलाल आंसरी,बिनोद पासवान, पप्पू गोप,अरुण भुइयां, कल्लू सरदार,छोटू भुइयां, दीपक कुमार,गीता सिंह,इंदू देवी,पूनम प्रसाद,बिभा सहाय,आदि सैकड़ो के संख्या में कार्यकर्तओं मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *