कतरास | कतरास राजस्थानी समाज भवन ट्रस्ट एवं मारवाड़ी महिला समिति कतरास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रचंड गर्मी को देखते हुए आम राजगीरों के बीच शरबत, तरबुजा, छाछ का वितरण किया गया. मौके पर राजस्थानी समाज के डॉ बी एन चौधरी, अधिवक्ता डीएन चौधरी, पूर्व पार्षद हरि अग्रवाल,श्रवण खेतान,संतोष जलान,गोपाल चौधरी, अशोक चौधरी मारवाड़ी महिला समिति के रितु अग्रवाल, संगीता जलान,कविता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Categories: