डॉ. संजय प्रसाद
मांडर | मांडर क़े सोसई आश्रम शिव मंदिर परिसर में केन्द्रीय कीर्तन समिति क़े संरक्षक सुरेश गिरी की अध्यक्षता में समिति क़े सभी स्त्री पुरुषों की बैठक रखी गई।
बैठक में केन्द्रीय कीर्तन मंडली की पांचवी वर्षगांठ सोसई आश्रम मंदिर प्रांगण में भब्य रुप से मनाने का निर्णय लेते हुए विभिन्न कलाक़ारों एवं भक्तों द्वारा 31 मई को अपराह्न 10 बजे से शाम तक भक्तिमय गीत संगीत की प्रस्तुति का कार्यक्रम बनाया गया।
बैठक में विभिन्न प्रखंडो से अधिकाधिक धर्मप्रिय स्त्री, पुरुष एवं बच्चों को सादर आमंत्रित करते हुए समिति क़े लोगों ने उनके आगमन पर भंडारे सहित अन्य सुविधाओं पर भी ठोस निर्णय लेकर सदस्यों को कार्यभार सौंप दिया है।
मौके पर समिति क़े अध्यक्ष गणेश गिरी, प्रकाश मिस्त्री, विजय साही, प्रदीप महली, गुलाब सिंह गुलाबकली, दिनानाथ मिश्रा, रुपा देवी, आरती देवी, विजया सिंह, कुसुम सिंह, शारदा देवी, सुरेन्द्र साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।