स्वाति मालीवाल के साथ बदसलुकी की नारी शक्ति ने की कड़ी निंदा

0 Comments

जमुई | आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर हुई मारपीट का मामला अब तेजी से सुलगने लगा है इस मामले में अब नारी शक्ति की प्रतिक्रिया सामने आई है जागरूक महिलाओं ने घटना को अपमानजनक करार देते हुए इसकी कटु निंदा की है बी. एन. कॉलेज पटना की विदुषी फैकल्टी सह तथागत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव एवं जानी-मानी समाजसेविका डॉ.स्मृति पासवान ने स्वाति मालीवाल प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह अन्याय है घोर अन्याय है इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चााहिए मंत्री हो या उसका साथी किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह महिला पर अत्याचार करे या ऐसा घिनौना बर्ताव करे किसी भी महिला पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त के बाहर है ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए। दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए और उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए |

डॉ. पासवान ने कहा कि अगर देश में कहीं भी नारी शक्ति के साथ बुरा किया जाता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। अरविंद केजरीवाल अपने सहायक और स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को पंजाब में छुपा सकते हैं उन्होंने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें अंश भर भी नैतिकता है तो वह खुद आगे आकर विभव कुमार को पुलिस को सौंपे दें सीएम केजरीवाल की मुश्किल यह है कि विभव कुमार उनके भ्रष्टाचार एवं निजी जीवन के राजदार हैं और विभव को बचाना उनकी मजबूरी है समाजसेविका ने विभव कुमार पर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए |

सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सचिव कुसुम सिन्हा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए जो एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा उनके साथ जिस तरह की घटना हुई वह बहुत निंदनीय है।

केजरीवाल इसे भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने स्वाति मालीवाल के पक्ष में नारी शक्ति से एकजुट होकर सड़क पर उतरने की अपील की ताकि उन्हें न्याय मिल सके सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामदार निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी की तेज-तर्रार प्राचार्या निभा रानी ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल दुर्योधन के रोल में हैं मुख्यमंत्री का जो गटर हाउस है वहां पर चीर हरण हुआ है मालीवाल ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है जो इस बात का प्रमाण है कि उनके साथ बड़ा हादसा हुआ है निभा रानी ने भी घटना की कटु निंदा करते हुए दोषी को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है |

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्य शिवांगी शरण विदुषी शिक्षिका प्रेमलता पूर्व वार्ड पार्षद देवी कुमारी समाजसेविका पबिता देवी गुड़िया कुमारी लक्ष्मी कुमारी श्रीयंका कुमारी सबीना किस्कू रोशाल्या हेंब्रम , गीता भारती आदि ने भी स्वाति मालीवाल प्रकरण की घोर निंदा करते हुए दोषी विभव कुमार पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *