मृगेंद्र सिंह/ बेंगाबाद | गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने रविवार को बेंगाबाद व गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया ।
मौके पर महेंद्र महतो , जिला परिषद सदस्य कैदार हाजरा, सुधिर रजवार , झलकडीहा उप मुखिया ममता मंडल , सहोदर मंडल , महेंद्र मंडल , सुनिल पंडित अजीत कुमार , बिंदु मंडल प्रमीला देवी , रिना देवी बिरेंदर दास के अलावे सैकडो से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में थे ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने कहा गांडेय विधानसभा की जनता अपनी उम्मीदों को पूरा करने और गांडेय के विकास कार्य के लिए उन्हें मैदान में उतारा है । कहा पूर्ण विश्वास है कि जनता का मुड इस बार बदलेगी और लोकल उम्मीदवार को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा ।
कहा गांडेय विधानसभा में पानी बिजली जर्जर सड़क व मूलभूत समस्या से लोग परेशान हैं । कहा कार्यकर्ता के आग्रह पर ही उन्होंने आजसु से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है । उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया । गांडेय विधानसभा के जनताओं ने इस बार मन बना लिया है की इस बार लोकल उम्मीदवार अर्जुन बैठा को ही विधायक बनाना है ।