श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट ने मनाया श्री स्वामी रंगरामानुजाचार्य महाराज का द्वितीय बैंकुण्ठोत्सव

0 Comments

गया ।पूज्य गुरुदेव महाराज स्वामी श्री अनंत विभूषित रंगरामानुजाचार्य जी महाराज सरौती, हुलासगंज, मेहंदिया,पुरी स्थानाधीश का द्वितीय बैकुण्ठगमण के तिथि पर नूतन नगर स्थित श्री अवध निवास मे श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव हरिप्रपन्न उर्फ पप्पू के द्वारा बैंकुण्ठोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है।

विदित हो कि श्री स्वामी जी महाराज बहुत बङे विद्वान एवं अध्यात्मिक गुरु थे। श्री स्वामी जी महाराज बिहार मे वैष्णव सम्प्रदाय के सबसे बङे संस्थापक एवं प्रचारक थे। इन्होंने करीब अपने जीवन मे प्रवचन तथा अध्यात्म के माध्यम से दीक्षित करके करीब पचीस लाख लोगों को नशा एवं मांसाहार से मुक्त करवाये।

ईन्होंने वैदिक धर्म ,कर्मकांड, तथा संस्कृत के दर्जनों विद्यालय तथा महाविद्यालय की स्थापना किया गया है। इसके साथ साथ हुलासगंज, सरौती, मेहंदिया, जगन्नाथ पुरी, वृंदावन, अयोध्या, जमुआईन,लक्खीबाग सहित दर्जनों जगहों पर मंदिर एवं आश्रम की स्थापना करके करीब लाखों गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, आवास, वस्त्र देकर शिक्षित तथा स्वावलंबी बनाये।

ईन्होंने अपने जीवन मे हीं श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना करके सारे आश्रम एवं संस्थानों की देखरेख एवं विकास कीए जिम्मेदारी सौंप दी है ।

श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट आज उनके बताये गए मार्ग पर चलने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर श्री परांकुश फाउंडेशन के ट्रस्ट के सचिव हरिप्रपन्न एवं लव कुमार, रामगोविंद शर्मा मेमोरियल कालेज के प्राचार्य कुश कुमार, शिक्षक नेता श्रवण शांडिल्य, माधवेन्द्र कुमार, शांति देवी, नारायण प्रपन्न, महेश कुमार, राजेश शर्मा, जयराम शर्मा सहित सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *