मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ी ईडी ने भेजा सम्मन, 14 मई को उपस्थित होने को कहा

0 Comments

ईडी ने अभियुक्त के बयान पर मंत्री आलमगीर आलम को सम्मन जारी किया है |

रांची | झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने आज रविवार को समन भेजा है। ईडी समन भेजकर आलमगीर आलम को 14 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

मालूम हो कि  टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर विगत 6 मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान लगभग 34 करोड़ रुपये जब्त किए थे।

इसके बाद देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 13 मई तक रिमांड पर लिया है।

इस बीच ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को जो सम्मन भेजा है उससे मंत्री की परेशानी बढ़ेगी साथ कांग्रेस पार्टी को भी चुनाव में फजीहत उठानी पड सकती है।पी एस संजीव लाल के बयान पर ही मंत्री की परेशानी बढ़ी है क्यु की जहांगीर आलम ने ईडी को स्पष्ट बता दिया था की जो राशि बरामद हुई है वो संजीव लाल ने लाकर रखे है।आशंका है की ग्रामीण विकास विभाग में टेन्डर कमीशन का खेला बड़े पैमाने पर बताया जा रहा है।

यह तय है की राशि बड़ी है और यह मात्र संजीव लाल का नही होगा।जरूर और का होगा।विभाग मे टेन्डर कमीशन के साथ साथ स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए भारी राशि का लेने देन की चर्चा है।एक एक स्थानांतरण और पदस्थापन पर चालीस से पचास लाख की बोली लगने की बात विभाग के सूत्र ने बताया है।अब जब मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने घेरे मे लिया है तब उन पर क्या गाज गिरेगी देखना होगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *