मॉडल क्लब के द्वारा “संधान” के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

0 Comments

सिंदरी | बीआईटी सिंदरी के प्रांगण में बीते दिन शुरुआत किए गए संस्थान के सबसे पुराने एव प्रतिष्ठित क्लब मॉडल क्लब के द्वारा “संधान” के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।
चुनौतियों से लेकर वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं तक जोड़ने बाली ये इवेंट हमारे
कॉलेज के युवा टेक्नोक्रेट के लिए नवीनतम तकनीकी रुझानों के साथ समनव्यित करने का प्रयास करता है ।

दूसरे दिन समारोह के दौरान सीडीसी के अध्यक्ष डॉ घनश्याम, मॉडल क्लब के प्रभारी प्रोफेसर डॉ विनीत शेखर, आर के वर्मा एव क्लब के चेयरपर्सन विकाश कुमार, पायल कुमारी एव अन्य गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे।

बता दे कि प्रतिस्पर्धा एव उत्साह से भरा दूसरा दिन में आकर्षक कार्यक्रम पेश किए गए, जिनमें एल्गोएरेना राउंड 2, टेकी ऑफ द ईयर,हाइड्रोफ्लाइट, ड्रोन ए थॉन और रोबोसागा राउंड 2 शामिल रहे । तकनीकी कौशल के रोमांचक प्रदर्शन के लिए आयोजित ये इवेंट प्रतिभाशाली दिमागों में रोबोटिक्स और ड्रोन के प्रति उत्साही छात्र-छात्राओं को एक उम्दा मंच प्रदान करती है । मौके पर विभिन्न स्कूल(डी नोबली,डीएवी, सरस्वती शिशु मंदिर) से आए छोटे छोटे बच्चों ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में बड़ चढ़ के भाग लिया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *