निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने धनबाद लोकसभा से भरा पर्चा

0 Comments

लक्ष्मी देवी ने पर्चा भरने के बाद अपने समर्थकों से मिली। लक्ष्मी देवी के समर्थको ने फूल माला पहनाकर अग्रिम जीत की बधाई दी।

धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने शुक्रवार को पर्चा भरा। लक्ष्मी देवी अपने समर्थकों के साथ धनबाद समाहरणालय पहुंची और उपायुक्त के समक्ष पर्चा दाखिल किया।

लक्ष्मी देवी ने पत्रकारों से वार्ता की और धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने को लेकर अपनी बातो को रखा।
लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि धनबाद की जनता पिछले कई दशकों से आश्वासन की घुट्टी पी रहा है। भाजपा कांग्रेस जनता को झूठा आश्वासन देकर धनबाद वासियों का वोट तो पा लेता है। लेकिन जन सुविधा के नाम पर प्रतिनिधियों को सांप सूंघ जाता है। धनबाद में पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा सड़क की समस्या विकराल रूप में है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि चुनाव में धनकुबेरों की कमी नहीं है।

ये लोग चुनाव में पैसा बहा कर जनता का वोट तो पा लेते हैं। लेकिन जनता को दुबारा अपना शक्ल नही दिखाते। और यही वजह है कि धनबाद का विकास नहीं हुआ। राजस्व देने में धनबाद जोन अव्वल है लेकिन धनबाद से दिल्ली के लिए एक भी स्थाई ट्रेन नही मिला, हवाईअड्डा पर झूठ बोला गया। एम्स अस्पताल धनबाद के झोली से छीन लिया गया। अस्पतालों में लूट मची हुई है। बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही मिल रही है। युवाओं के हाथों में रोजगार देने के बजाय राजनीतिक लोग हथियार थमा रहे हैं। अपराधी बना रहे हैं। धनबाद में युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सुरक्षा, बच्चों के लिए शिक्षा, सभी के लिए स्वास्थ्य के मूल मुद्दे की समस्या के समधन के लिए धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ रही हूं।

लक्ष्मी देवी ने कहा कि पहले भी चुनाव में जनता से आशीर्वाद मिला था और अपेक्षा करती हूं कि इस चुनाव में जनता अपना वोट देकर आशीर्वाद देगी।j
लक्ष्मी देवी ने धनबाद की राजनीति को लेकर कहा कि धनबाद में शोर था बिल्ली के गले में घंटी कौन बंधेगा। बोलने वाले अब गौण हो गए। धनबाद की पटकथा लिखी जा चुकी है और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का वोट रूपी आशीर्वाद मुझे मिलेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *