मासस चुनाव पुरे दम खम के साथ लड़ेगी:- अरुप चटर्जी
मासस ही धनबाद का विकल्प :- जगदीश रवानी
धनबाद | मार्क्सवादी समन्वय समिति की एक बैठक अग्रसेन भवन, टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंद्रा पासवान ने की एवं संचालक सुभाष चटर्जी ने किया l बैठक में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पुर्व विधायक अरूप चटर्जी, मासस धनबाद लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी, मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो उपस्थित थे l
बैठक में सर्व समिति से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विशाल आमसभा करने का निर्णय लिया गया जिसमें 13 मई को कलियासोल, 15 मई को बरवड्डा, बड़ा जमुवा, 16 मई को चास एंव बोकारो, 17 मई को गोविंदपुर बाजार एवं निरसा, 18 मई को पुटकी, 19 मई को चंदनक्यारी, 20 मई को नुनूडीह, झरिया, 21 मई को निरसा से चिरकुंडा रैली एवं आम सभा, 22 मई को बलियापुर में विशाल आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि धनबाद लोकसभा से मासस पुरे दम ख़म के साथ चुनाव लड़ेगी l भाजपा के जन विरोधी अर्थ नीति से जनता पूरी तरह से त्रस्त है l महंगाई और बेरोजगारी से सामाजिक संबंध के साथ-साथ परिवारिक संबंध भी दिन-ब-दिन टूटते जा रहे हैं l केवल जुमले से लोगों को भटकाने का कार्य किया जा रहा है l मासस सत्ता में रहे या ना रहे l आम जानताओ कि दु:ख तकलीफों में हमेशा शामिल रहते हैं l
मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के पिछले सांसद लंबे समय से सिर्फ जनता को गुमराह करते रहें है, अब नए प्रत्याशी जुमले के साथ-साथ युवाओं को भटकाने का हथकंडा अपना रहे हैं l धनबाद की जनता समझ चुकी है मासस ही धनबाद का विकल्प है l
बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, गणेश महतो, सारथी मंडल, राणा चटराज, नरेश पासवान, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, विजय पासवान, रंजीत यादव, होरीलाल चौहान, भोला चौहान, धर्म बाउरी, लालमोहन महतो, चेतू महतो, दिलीप रवानी, रवि कड़वार, दिनेश महतो, देवाशीष पासवान, सुरेश सिंह, कृष्णा दा, जगदीश साव, देवाशीष पांडेय, अरविंद तिवारी, भीम महतो, शिवचरण महतो, राजेश बिरुआ, संजय पासवान, मोहन यादव, कुमार महतो, ललिता देवी, राकेश सिंह, चौधरी भुईया, अशोक पासवान, वेद प्रकाश सिंह आदि शामिल थे l