गया | गया कॉलेज गया में आज अंग्रेजी विभाग के सेवानिवृत्त प्रध्यापक अर्जुन प्रसाद के निधन बाद शोक सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई प्रधानाचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि दुख की इस घडी मे ईश्वर उनक परिवार को संबल प्रदान करे अर्जुन बाबू के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए वे समय परायणता एवं कर्तव्य परायणता की जीती जागती मिसाल थे मैं अपने युवा शिक्षक साथियों से अनुरोध करूंगा कि वह अर्जुन बाबू के आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात करें।
इस मौके पर उप प्राचार्य डाक्टर विनोद सिंह बरसर डॉक्टर आदर्श कुमार गुप्ता शिक्षक संघ के अद्यक्षय डा रविंद्र पाठक सचिव डा रामदेव प्रसाद शिक्षकेतर संघ के अद्यक्षय मनीष प्रताप सिंह सचिव संतोष सिंह सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे जानकारी जनसंपर्क पधाधिकारी डा धनंजय धीरज ने दी।