धनबाद | तेतुलमारी स्थित एक निजी होटल में गिरिडीह एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में सात पंचायत के प्रभारी एवं नगर निगान क्षेत्र के प्रभारी को साथ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महादेव महतो ने की बैठक में नामांकन एवं चुनाव को लेकर तैयारी पर समीक्षा की गई |
बताते चले की चंद्र प्रकाश चौधरी 6मई को नामांकन बोकारो में करेंगे वहीं सांसद ने कहा कि देश को विकासिल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए i
इस बैठक मे केंद्रीय सचिव मनोज महतो प्रमोद चौरसिया मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो नरेश महतो गिरधारी महतो हलदार महतो संतोष महतो दयानंद महतो भवानी महतो सूरज वर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
Categories: