लोयाबाद | ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद भी राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी ने ओबी डंप किया गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले रामअवतार आउटसोर्सिग कंपनी लोयाबाद पांच नंवर स्थित खाली मैदान मे ओबी डंप करने गया था तो लोयाबाद पांच नंबर के ग्रामीणों ने भारी विरोध किया था |
जिसके बाद कंपनी के गाडी बिना ओबी डंप किए ही वापस लौट आए थे वही इस विषय पर यहां के ग्रामीणों का कहना है कि दस हजार के जनसंख्या के बीच एक मात्र मैदान है जहां बच्चे लोग खेलते है दुसरी बात कि यहां अगर ओबी डंप करेगा तो यहां के लोग प्रदूषण से बीमार हो सकते है उधर परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद का कहना है कि बीसीसील का जमीन है हर हाल मे ओबी डंप होगा|
इसी कारण गुरूवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे कंपनी ने उक्त स्थान पर ओबी डंप कर रही है ओबी डंप की सूचना मिलने पर ग्रामीण लोग विरोध करने कार्यस्थल पर पहुंचकर विरोध करने लगे लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी ने ग्रामीणों को खदेड दिया गया गुस्से मे ग्रामीणों ने पथराव किया लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड दिया फिलहाल भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे ओबी डंप हो रही है