बलियापुर | हर एक परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए विनोद सिंह अपने क्षमता अनुसार लगातार सहयोग कर रहे है चाहे किसी गरीब लड़की के शादी हो या किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत हो या गरीब छोटे बच्चों को अस्पताल में मदद पहुंचाने का काम हो l
इस तरह के सभी मानव धर्म कार्य में हरिओम सेवा संस्था तथा उनके सदस्यों के द्वारा लगातार काम करने का प्रयास जारी हैं आपको बता दे की चांदमारी के मांझी बस्ती में एक अत्यंत गरीब लड़की के शादी में हरिओम सेवा संस्था के विनोद सिंह के द्वारा 5000 सहयोग राशि और कुछ सुखा राशन देकर मदद किया और लड़की के सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिए और अपना मानव धर्म निभाएं l
इसके लिए संस्था के मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ,संस्थापक सदस्य प्रेमांशु पाल ,प्रभास पाल, सूर्य गोपाल भट्टाचार्य ,राणा प्रताप सिंह, सचिव हारु बावरी , राजा सिंह, बबलू बावरी,संजय रावत,अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी ,सक्रिय सदस्य शंकर दास, दिलीप चौहान, अभय दीक्षित ,अमित सोंडा ,अमित बनर्जी ,मुकेश, दिनेश ,अनिल ,आमोद ,चंदन रंजीत महतो पिंटू ,रंजीत, विजय, अविनाश महतो, संचिता सहा आदि ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा बधाई दिए l