तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत तोपचांच पंचायत के मुखिया सरवर ख़ान के भाभी के मैयत में शोक में सांत्वाना देने पहुंचे माना पाठक हर सम्भव शोक संतप्त परिवार से लगातार मिलते रहते हैं । तोपचांची पंचायत तोपचांची प्रखंड के पूर्व कांग्रेसी नेता महरुम रमजान खान की पत्नी शबीर खान की मां एवं तोपचांची मुखिया गुलाम सरवर खान की भाभी पिछले एक माह से बीमार थी और उनका इलाज रांची स्तिथ एक अस्पताल में चल रहा था। अंततः एक माह से लंबी बीमारी से लड़ते हुए जिंदगी की जंग आखिर हार गई।
उनका अंतिम संस्कार तोपचांची के कब्रिस्तान में किया शुपूदे खाक किया गया।
Categories: