गया। गया शहर में भारत सरकार एवं बिहार सरकार काफी संख्या में रुपया लगा रही है लेकिन गया शहर में टोटो कोन चला रहा है क्या उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है कि नही है इसको पुंछने वाला कोई नहीं,इसको अठराह साल से कम उम्र के लोग भी चला रहे हैं लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कोई खबर नहीं लेते हैं जिससे कही भी अनहोनी की आशंकाएं से भयभीत है शहर वासी, सबसे ज्यादा बाहर से आकर चलाते हैं लोग गया शहर में कोई भी एसा मोड़ नही है जहा जाम की सयस्या नही हो एक तरफ डिवाइडर बनाकर नगर निगम रोड पर और डिवाइडर पर फुटपाथ लगा रही है दुसरी तरफ टोटो घामीटोला मे घुस जाती है जिससे लोगों को काफी पेरशानी आती है वही हर रोड पर यातायात पुलिस की व्यवस्था को दरकिनार भी टोटो चलाई जा रही है। इसपर अंकुश लगाने से बहुत सुंदर दिखाई देगी गया।